Hindi, asked by paigejustice6351, 1 year ago

What is the need of a good friend in hindi language?

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

because only with friend u can share ur each and everything.... which u can't share to your parents... friend hai toh jaan hai..

Answered by sukanya09
1

दोस्ती का रिश्ता है खास

नाते रिश्‍तेदार हमें ईश्‍वर देता है, लेकिन दोस्‍त चुनने का हक उसने हमें दिया है। जन्‍म होते ही हमारे साथ कई रिश्‍ते जुड़ जाते हैं। लेकिन, दोस्‍त हम खुद बनाते हैं। अपनी पसंद से। अपनी मर्जी से। दोस्त के बिना जीवन अधूरा है। दोस्ती बहुत अनमोल होती है। जो बातें परिवार के साथ साझा नहीं की जा सकतीं, वे आप अपने दोस्‍तों के साथ बांट सकते हैं। लेकिन, आखिर क्‍या होती है एक अच्‍छे और सच्‍चे दोस्‍त की पहचान.

दूसरों से नहीं करते बुराई

अच्छे दोस्त कभी दूसरों के सामने आपकी बुराई नहीं करते। अगर उन्हें किसी बात का बुरा लगता है तो वे सीधे आपसे बात करके मसले को सुलझाने की कोशिश करते हैं। कई बार लोगों की आंखों में आपकी दोस्ती अखरती है इसलिए वे आप दोनों के बीच दरार डालने के कोशिश करते हैं।

शुभचिंतक होते हैं

अच्छा दोस्त अपनी दोस्ती को कायम रखने के लिए अपने दोस्त का शुभचिंतक बनता है। जीवन में दोस्त तो बहुत बनते हैं, लेकिन अच्छे दोस्त आसानी से नहीं बनते। वैसे भी बेस्ट फ्रेंड वही बन पाते हैं, जो हमेशा हमारा अच्छा सोचते हैं। और बहुत कुछ जिनकी सोच हमारी सोच से मेल खाती है।

Similar questions