Hindi, asked by rithikareddy7182, 1 year ago

What is the pad parichay of amrood in this sentence ( manoj amrood kha rha h )

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद में परिवर्तित हो जाता है और उसका एक पद-परिचय होता है। यह एक व्याकरणीय परिचय होता है जो उस पद की विशेषता बताता है और वाक्य के अन्य पदों से जोड़ता है। पद-परिचय संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया-विशेषण, लिंग, वचन, आदि व्याकरण के नियमों पर आधारित होता है।

प्रश्न में पूछे गए वाक्य  “मनोज अमरुद खा रहा है” में अमरूद का पद परिचय इस प्रकार होगा।

मनोज अमरूद खा रहा है।

अमरूद — संज्ञा, जातिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक,  खा रहा है क्रिया का कर्म।

Answered by rahulsingh91
0

pad Parichay of amrud is jativachak Ek Vachan

Similar questions