Math, asked by mk1593262, 6 months ago

what is the poem bharat mata​

Answers

Answered by ashadhaked74
2

Answer:

संस्कार जहां का दुनिया में ,उजियाला फैलाता है .

इस दुनिया में सबसे सुंदर , मेरी भारत माता है.

कोई अतिथि आए तो, हमें मेहमान नवाजी आता है.

इस दुनिया में सबसे सुंदर ,मेरी भारत माता है.

देश की रक्षा के लिए, जहां वीर हजारों जन्म लिए.

निर्भीक होकर युध्दों में, प्राणों का भी बलिदान किए.

उन वीरों की वीरता पर, अभिमान मुझे तो आता है.

इस दुनिया में सबसे सुंदर ,मेरी भारत माता है .

संत कबीर हुए यहां, मानवता का दिया संदेश.

स्वामी विवेकानंद जी के, भाषण पर मुग्ध हुआ विदेश.

हर बेटा भारत माता का, दुनिया को प्रेम सीखाता है.

इस दुनिया में सबसे सुंदर ,मेरी भारत माता है.

दुनिया को योग सीखाया,जिससे दुनिया रहे निरोग.

भारत के ग्यान विग्यान से, प्रभावित हैं दुनिया के लोग.

यहां पेड़ से लेकर घांस भी, रोगों को दूर भगाता है .

इस दुनिया में सबसे सुंदर, मेरी भारत माता है.

Similar questions