Biology, asked by priyanshu503545, 1 year ago

what is the RBC and WBC explain Hindi

Answers

Answered by Tajeshsahu
39
लाल रक्त कण [Red Blood Cells : RBC]-
✔सामान्य अवस्था में आर.बी.सी. (RBC)अस्थि मज्जा (Bone Marrow)में तथा भ्रूण अवस्था मेंयकृत (Liver)में निर्मित होता है।
✔आर.बी.सी. (Rec Blood Cell) का जीवनकाल 20 से 120 दिन तक होता है। इसकी मृत्यु यकृत में होती है, अतः यकृत को "आर.बी.सी. (RBC) का कब्र" कहा जाता है।✔आर.बी.सी. में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) पाया जाता है, जिसमेंलौह-युक्त रंजक (Pigment) : हीम (Heme)होताहै। इसके कारण रक्त का रंग (Blood Color) "लाल (Red)" होता है।
✔हीम (Heme) में विद्यमान लौह युक्त यौगिक "हीमैटिन (Himatin)" कहलाता है।
✔आर.बी.सी. शरीर की सभी कोशिकाओं में आॅक्सीजन (O2) पहूँचाने तथा वहाँ से कार्बन डाइआॅक्साइड (CO2) निकालने का कार्य करता है।
✔"हीमोग्लोबिन (Hemoglobin)" की अल्प मात्रा रहने पर "रक्त क्षीणता (Anaemia)" रोग हो जाता है।
✔निंद्रा की स्थिति में आर.बी.सी. में 05 प्रतिशत की कमी आती है तथा 4200 मीटर की ऊँचाई तक जाने पर आर.बी.सी. में 30 प्रतिशत की वृद्धि होती है।
✔लाल रक्त कण गोलाकार केन्द्र रहित तथा हीमोग्लोबिन युक्त रक्त कण है।




श्वेत रक्त कण [White Blood Cells : WBC]-
✔श्वेत रक्त कण (WBC) का निर्माण अस्थिमज्जा, लिम्फ नोड (Lymph Node) तथा कभी-कभी यकृत (Liver) एवं प्लीहा (Spleen) में होता है।
✔डब्ल्यूबीसी का आकार एवं संरचना "अमीबा (Ameba)" की तरह होता है।
✔डब्ल्यूबीसी का जीवनकाल 01 से 04 दिन होता है तथा यह रक्त में ही समाप्त हो जाता है।
✔WBC में केन्द्रक (Nucleus) पाया जाता है, WBC का मुख्य कार्य शरीर की रोगों के संक्रमण से रक्षा करना है।✔RBC (आरबीसी)एवं WBC (डब्ल्यूबीसी) की उपस्थिति का अनुपात 600:1 होता है।
✔मानव शरीर में डब्ल्यू.बी.सी. (WBC) का जीवनकाल 01-04दिन का होता है।


I hope its helps you

Similar questions