what is the role of government in checking noise pollution
Answers
Answer:
ऊर्जा
नीतिगत सहायता
ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000
अवस्था:
खुला
ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000
संक्षिप्त नाम और प्रारंभ
विभिन्न क्षेत्रों/परिक्षेत्रों के लिए ध्वनि के संबंध में परिवेशी वायु क्वालिटी मानक
ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण उपायों को प्रवृत करने का दायित्व
लाउडस्पीकर और लोक संबोधन प्रणाली (और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण) के प्रयोग पर निर्बन्धन
शांत परिक्षेत्र/ क्षेत्र में किसी उल्लंघन के परिणाम
प्राधिकरण को की जाने वाली शिकायतें
ध्वनि के संबंध में परिवेशी वायु क्वालिटी मानक
संक्षिप्त नाम और प्रारंभ
इन नियमों का -- ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 है। ये राजपत्र में प्रकाशन की तारीख को प्रवृत होंगे।
ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 द्वारा अतः स्थापित तथा राजपत्र में का.आ. (प्र.) दिनांक 11/01/2010 को अधिसूचित।
परिभाषाएं
इन नियमों में जब तक सन्दर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,-
क) अधिनियम से पर्यावरण (संरक्षण) अधिनयम, 1986 (1986 का 29) अभिप्रेत है;
ख) क्षेत्र/परिक्षेत्र से इन नियमों से संलग्न अनुसूची में दिए गये चार प्रवर्गों में से किसी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र अभिप्रेत है;
ग) प्राधिकारी से अभिप्रेत है और इसके अंतर्गत प्रवृत विधियों के अनुसार यथास्थिति, केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत कोई प्राधिकारी या अधिकारी सम्मलित हैं इसके अंतर्गत तत्समय प्रवृत किसी विधि के अधीन ध्वनि के संबंध में परिवेशी वायु क्वालिटी मानकों के अनुरक्षण के लिए अभिहित जिला मजिस्ट्रेट. पुलिस आयुक्त या ऐसा कोई अन्य अधिकारी भी हैं जो पुलिस उप अधीक्षक की पंक्ति से नीचे का न हो);
घ) न्यायालय से ऐसा सरकारी निकाय अभिप्रेत है जो एक अधिक न्यायाधीशों से मिलकर बना है और वे विवादों के न्याय निर्णयन और अन्य करने के लिए बैठते हैं तथा इसके अंतर्गत ऐसा कोई न्यायायलय भी हैं जो न्यायाधीशों या मजिस्ट्रेट द्वारा पीठासीन हैं और सिविल कराधान तथा आपराधिक मामले के अधिकरण के रूप में कार्य कर रहे हैं;
ङ) शैक्षणिक संस्था से कोई स्कुल, सेमिनिरी, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, वृतिक अकादमी, प्रशिक्षण संस्थान या अन्य शैक्षणिक स्थापन, जो आवश्यक रूप से चार्टड संस्था नहीं है, अभिप्रेत है और इसके अंतर्गत न केवल भवन सम्मिलित है बल्कि इसमें ऐसे सभी स्थल भी है जो शिक्षिकण अनुदेश की पूर्ण व्याप्ति को प्राप्त करने के लिए हैं जो मानसिक, नैतिक और भौतिक विकास के लिए आवश्यक है;
च) अस्पताल से ऐसी संस्था अभिप्रेत है जो बीमार, घायल, शिथिललांग या वयोवृद्ध व्यक्तियों को भर्ती करने और उनकी देखरेख करने के लिए हैं और इसके अंतर्गत सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, परिचर्या गृह तथा
Answer:
role of government-:
enforce the law strictly-
noise pollution( regulation and control) rules 2000.
helpline-: officials to take action on public complaints.
- no amount of legislation will help unless the public is convinced that noise is a Menace and takes steps of curb it.
Explanation:
Hope it is helpful!!