What is the role of newspaper in students life ? ( in Hindi language )
Answers
Answered by
1
अखबार का महत्व एक विद्यार्थी के लिए है I अखबार से देश विदेश में घटरही घटनाओं के बारे में पता चलता है I आजकल हर परीक्षा में कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न आते हैं I नियम से अखबार पढने पर हम उन प्रश्नों का जवाब दे सकते हैंI रोज अंग्रेजी अखबार हमारी अंग्रेजी भी मजबूत होगीI अखबार से कई जानकारी भी मिलती है और आस पास हो रही घटनाओं से सचेत करती है I कई सामान के विज्ञापन भी होते हैं I प्रदर्शनी, प्रतियोगिता या सरकार की योजनाओं के बारे में पता चलता है I ख़बरों की जानकारी रखने से हम लोगो के बिच मूक नहीं बने रहते और सजग होते हैं I विद्यार्थी के लिए जितना ज्ञान हो कम है जो हमें अखबार से मिलता है I
jarvisstudy:
please mark brainliest
Similar questions