Hindi, asked by kamalinagogoi64, 6 months ago

what is the samas vigrah and samas bhed for bhagyadheen​

Answers

Answered by Meenavaishnavi
0

Answer:

निम्नलिखित समस्तपदों का समाज-विग्रह करके समास के भेद का नाम भी लिखिए-

सम्मानप्राप्त, शताब्दी, स्नानघर, यथाशक्ति, नीलकंठ, महात्मा, गुण-दोष, नवग्रह, आपबीती, चौराहा, सेनापति, धनहीन

देवालय, तुलसीकृत, रोगमुक्त, त्रिभुज, लाभ-हानि, नीलकमल, विद्यालय, रामश्याम, प्रतिदिन, व्यायामशाला, पीताम्बर,

आजीवन, नीलकंठ, भरपेट, मान-अपमान, शिवालय, प्रतिवर्ष, भाई-बहन, छमाही, ग्रामपंचायत, महासागर, जीवजंत,

दशानन, पुस्तकालय, श्रमदान, घनश्याम, नगरवासी शोकाकुल, शताब्दी, परलोगमन, त्रिलोक, सुनामी, राजीवलोचन,

चक्रधर, रंगमहल, महापुरुष, जल-थल, नीलगगन, राष्ट्रभक्त, आमरण, नीलगाय, ग्रामसेवक, सोना-चाँदी, रसोईघर,

दिनरात, अकालपीड़ित, महादेव, त्रिभवुन, यथासमस, जल-थल, रात-भर, शरणागत, पाप-पुण्य, गजानन, राष्ट्रपति,

आजन्म, अनुरूप, ऋणमुक्त, दाल-रोटी, रुपया-पैसा, मालगाड़ी, राजा-रंक, पंचानन, प्रतिक्षण, पंचरत्न, भीमार्जुन.

शोकमग्न, यश-अपयश, हस्तलिखित, हाथों-हाथ, प्रेमातुर, देशभक्ति, सत्याग्रह, रातोंरात, अपना-पराया, यथारुचि,

जनसेवक, फूल-पत्ती, घर-घर, जेबघड़ी, ऊँच-नीच।

plz mark me as brainlist and vote me and thank me

Answered by imrankureshi482
3

Explanation:

इस लेख में आपको समास ( हिंदी व्याकरण ) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जिसमे अर्थ, परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण शामिल हैं। इस विषय पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

समास का अर्थ ‘संक्षिप्त’ या ‘संछेप’ होता है। समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं।

कम से कम दो शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ प्रकट करना समास का लक्ष्य होता है।

जैसे –

‘रसोई के लिए घर’ इसे हम ‘रसोईघर’ भी कह सकते हैं।

समास का प्रयोग

संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत में प्रयोग होता है।

जर्मन आदि भाषाओं में भी इस का बहुत अधिक प्रयोग होता है।

समासिक शब्द अथवा पद को अर्थ के अनुकूल विभाजित करना विग्रह कहलाता है

hope it helps uu

Similar questions