CBSE BOARD X, asked by hridhithibharathi, 6 months ago

what is the short summary of chapter 2 the little girl​

Answers

Answered by meghagujjar9
3

ye Story Hai Ek choti Ladki Ki jo अपने पापा से प्यार करती है मगर उससे डरते भी है और 1 दादी हैं,, जिससे वह बहुत ज्यादा प्यार करती हैं Uske papa Jab Bhi office se Aate Hain vah se Awaz Lagate Hain Use newspaper mangvate hain वह अपने पापा से ज्यादा बात नहीं करती इसलिए vo unse थोड़ी डरती जब उसके पापा का बर्थडे था तो उसने दादी मां से पूछा कि उन्हें क्या गिफ्ट करो तो उनकी दादी मां ने उसे आईडिया दिया कि तुम एक तकिया क्यों नहीं तैयार करती वह इस काम में लग गई उसने एक कपड़ा लेकर तकिए का कवर तैयार कर लिया मगर जब उसमें भरने की बात आई तो उसने अपने पापा के कमरे में देखा जहां पर कुछ कागज पड़े थे तो उसने उसे पाड़ा और उन्हें तकिए के अंदर भर्तियां जब उसके पापा को उन कागजों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने चेक किया तो फिर वहीं कहीं पर भी नहीं मिले तब उनसे पूछा गया उस छोटी लड़की से पूछा गया कि क्या तुमने वह कागज देखे हैं तो उसने कहा मैंने वह कागज फाड़ कर तकिए के क्वेश्चन पिन में भर दिए हैं यह सुनकर उनके पापा ने बहुत ज्यादा गुस्सा किया और उसे बहुत सारा डांट लगाई तब जाकर उसके वह बहुत ज्यादा रोए और उसकी दादी मां ने उसे चुप करवाया वह बहुत ज्यादा रोने लगी थी तब उसने सोचा कि जिस तरह से हमारे पड़ोसी वाले अंकल बच्चों के साथ ही थी ज्यादा फ्रेंड ही रहते हैं वैसे ही मेरे पापा क्यों नहीं रहते तभी अचानक से उनकी मॉम की तबीयत बिगड़ गई और वह उनकी दादी जी जो है उनकी मॉम के साथ हॉस्पिटल में चली गई तब जाकर वह छोटी लड़की और उनके पापा इकट्ठे ही सो रहे थे उस छोटी लड़की को रात में सपने आते थे इसलिए उसने पापा को जकड़ कर पकड़ लिया तब उसके पापा ने उसे प्यार से सहला या और उस लड़की ने देखा कि पापा के हाथ बहुत ज्यादा पापा बिल्कुल नारियल की तरह है वह बाहर से सख्त है मगर अंदर से बिल्कुल साफ है

Similar questions