Hindi, asked by harshasss8946, 1 year ago

What is the summary of sudama charit?

Answers

Answered by rekhasushil78
2

:

सुदामा चरित में कवि ने कृष्ण तथा उनके भक्त के मध्य प्रेम को व्यक्त किया है। सुदामा एक गरीब ब्राह्णाण है और कृष्ण द्वारिका के राजा। अपने गरीब मित्र को आया देखकर कृष्ण विहिल हो उठते हैं और उसकी खुब आवभगत करते हैं। उनकी मित्रता के मध्य अमीर-गरीब की दीवार नहीं आती है। कृष्ण अपने मित्र के सम्मान की रक्षा करते हुए बिना बोले ही उसकी सहायता करते हैं और मित्रता का कर्तव्य निभाते हैं। सुदामा अपने मित्र की कृपा से धन्य होकर कृष्णमय हो जाते हैं।

Similar questions