Science, asked by deepshikhagupta5846, 1 year ago

what is the teeth ? explaine the types of teeth in hindi​

Answers

Answered by alokkumar88
2

दांत मुंह (या जबड़ों) में स्थित छोटे, सफेद रंग की संरचनाएं हैं जो बहुत से कशेरुक प्राणियों में पाया जाती है। दांत, भोजन को चीरने, चबाने आदि के काम आते हैं। कुछ पशु (विशेषत: मांसभक्षी) शिकार करने एवं रक्षा करने के लिये भी दांतों का उपयोग करते हैं। दांतों की जड़ें मसूड़ों से ढ़की होतीं हैं। दांत, अस्थियों (हड्डी) के नहीं बने होते बल्कि ये अलग-अलग घनत्व व कठोरता के ऊतकों से बने होते हैं।

मानव मुखड़े की सुंदरता बहुत कुछ दंत या दाँत पंक्ति पर निर्भर रहती है। मुँह खोलते ही 'वरदंत की पंगति कुंद कली' सी खिल जाती है, मानो 'दामिनि दमक गई हो' या 'मोतिन माल अमोलन' की बिखर गई हो। दाड़िम सी दंतपक्तियाँ सौंदर्य का साधन मात्र नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिये भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

Answered by Anonymous
4

Answer:

एक वयस्क व्यक्ति के मुंह में 32 दांत होते हैं। ... उनके पीछे तीन चौड़े चर्वणक (Molar) दांत होते हैं, जिनको आम भाषा में दाढ़ (WisdomTeeth) कहते हैं। इन पांचों दांतों का काम भोजन को चबाना है। एक दाढ़ आखिर में निकलती है, जिसे अक्ल दाढ़ (Wisdom tooth) कहते हैं।

Similar questions