Computer Science, asked by rajputneha8445, 8 months ago

what is transmission media? what its types of transmission media? explain in Punjabi​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

transmission media सूचना को sender से reciever तक पहुचाने का एक रास्ता(path) होता है. यह दो प्रकार का होता है:-

1:-wired

2:-wireless

1:-wired:-

वह transmission media जिसमे दो devices के मध्य कनेक्शन physical method जैसे केबल या वायर के द्वारा होता है उसे wired transmission media कहते है. इसे guided media भी कहते है.

ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-

(a):- coaxial cable

(b):- fiber-optic cable

(c):- twisted pair

a):- coaxial cable in hindi:-

इसमें एक चालक की खोखली ट्यूब होती है. तथा दूसरा चालक, खोखली ट्यूब के अंदर उसकी अक्ष(axis) पर समाक्ष रूप से स्थापित किया जाता है. इन तारों के बीच परावैधुत(dielectric) ठोस या गैसीय होता है

खुली तार लाइन में 100MHz आवृत्ति से अधिक आवृत्ति पर विकिरण(radiation) द्वारा उर्जा हानि को नगण्य करने के लिए coaxial cable में आंतरिक चालक को बाहरी सिलिंडरीकल खोखले चालक से घेरा जाता है.

(b):- fiber-optic cable in hindi:-

यह cable ग्लास या प्लास्टिक की बनी होती है जिन्हें ऑप्टिकल फाइबर कहते हैं. ये cables सुचना को एक स्थान से दुसरे स्थान प्रकाश के माध्यम से ले जाती है. ये cables लम्बी दूरी के लिए design की जाती है.

जब एक प्रकाश पुंज किसी पारदर्शी छड के एक सिरे से एक निश्चित दिशा में प्रवेश करता है तो प्रकाश पुंज का छड की सतहों पर अनेक बार पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है तथा प्रकाश-पुंज छड के अन्दर ही बना रहता है.

(c):-Twisted pair in hindi:-

यह एक कॉपर वायर होती है जिसमें दो विधुतरोधी वायरों को एक दुसरे के मध्य लपेटकर बनाया जाता है. लपेटकर बनाये जाने से दोनों वायरों के सिग्नलों में कोई रुकावट नही आती. यह cable पुरानी टेलीफोन लाइन्स में प्रयोग की जाती है.

2) WIRELESS:-

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-(a):-Radio waves

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-(a):-Radio waves(b):-microwaves

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-(a):-Radio waves(b):-microwaves(c):-infrad waves

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-(a):-Radio waves(b):-microwaves(c):-infrad waves(a):-Radio waves:-

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की आवश्यकता नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना wires के होता है wireless transmission media कहलाता है. इसे unguided media भी कहते है.ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:-(a):-Radio waves(b):-microwaves(c):-infrad waves(a):-Radio waves:-इनकी आवृत्ति 3KHz से 1GHz तक होती है. इन्हें आसानी से स्थापित किया जा सकता है तथा इनका एटेनुऐशन भी उच्च होता है. रेडियो तरंगे ज्यादातर omnidirectional होती है.

इनमे एक radio tuner होता है जो कि रेडियो तरंगो को receive करता है तथा स्पीकर में इन तरंगों को mechanical vibration में बदल देता है जिससे हमें स्पीकर से आवाज़ सुनाई देती है.

इनमे एक radio tuner होता है जो कि रेडियो तरंगो को receive करता है तथा स्पीकर में इन तरंगों को mechanical vibration में बदल देता है जिससे हमें स्पीकर से आवाज़ सुनाई देती है.(b):-Microwaves:-

इनमे एक radio tuner होता है जो कि रेडियो तरंगो को receive करता है तथा स्पीकर में इन तरंगों को mechanical vibration में बदल देता है जिससे हमें स्पीकर से आवाज़ सुनाई देती है.(b):-Microwaves:-इसमें सूचना का ट्रांसमिशन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों द्वारा किया जाता है जिसकी wavelength को सेंटीमीटर में मापा जाता है.

microwaves का प्रयोग खाना पकाने तथा मोबाइल आदि में किया जाता है तथा wifi में भी इसका प्रयोग किया जाता है.

microwaves का प्रयोग खाना पकाने तथा मोबाइल आदि में किया जाता है तथा wifi में भी इसका प्रयोग किया जाता है.(c):-Infrared waves:-

microwaves का प्रयोग खाना पकाने तथा मोबाइल आदि में किया जाता है तथा wifi में भी इसका प्रयोग किया जाता है.(c):-Infrared waves:-यह एक विशेष तरंगदैर्ध्य का विधुतचुम्ब्कीय विकीरण होता है जिन्हें हम infrared कहते हैं.

इनका प्रयोग TV रिमोट कण्ट्रोल, wireless LAN, CCTV तथा मिसाइल गाइडेंस सिस्टम आदि में किया जाता है.

Similar questions