Hindi, asked by RyanMahajan, 4 months ago

What is उत्तरावस्था ?​

Answers

Answered by nanditapsingh77
3

उत्तरावस्था विशेषण के तीन अवस्थाओं (degrees) में से एक है।विशेषण के तीनों अवस्थाएं हैं- मूलावस्था, उत्तरावस्था एवं उत्तमावस्था।

१.मूलावस्था - इसमें विशेषणों का सामान्य प्रयोग होता है । यहाँ किसी के साथ तुलना नही की जाती ।

जैसे – राम एक वीर बालक है ।

सीता एक सुन्दर कन्या हैं ।

२.उत्तरावस्था - इसमें दो वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना करके एक की न्युनता अथवा अधिकता बतलाई जाती हैं ।

जैसे - राम श्याम से अधिक वीर है ।

सीता गीता से सुन्दर है ।

३.उत्तमावस्था - इसमें दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना की जाती हैं । उनमें एक की दूसरी सब वस्तुओं या व्यक्तियों से न्युनता या अधिकता बतलाई जाती हैं ।

जैसे - राम सबसे वीर हैं ।

सीता कक्षा में सुन्दरतम हैं ।

HOPE IT HELPS..PLZ MARK MY ANSWER AS THE BRAINLIEST.. FOLLOW ME AND ALSO THANK MY ANSWER.. ❤❤

Answered by Anonymous
0
उत्तरावस्था संस्कृत [संज्ञा स्त्रीलिंग] बाद की अवस्था या दशा।
Hope it helps
Similar questions