Hindi, asked by RiddhiA7293, 1 year ago

what is vakya roopantaran with examples

Answers

Answered by piyushranjan1313
7
वाक्य के अर्थ में किसी तरह का परिवर्तन किए बिना उसे एक प्रकार के वाक्य से दूसरे प्रकार के वाक्य में परिवर्तन करना वाक्य परिवर्तन कहलाता है।

साधारण वाक्यों का संयुक्त वाक्यों में परिवर्तन

साधारण वाक्य संयुक्त वाक्य
मैं दूध पीकर सो गया। मैंने दूध पिया और सो गया।
वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है। वह पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है
मैंने घर पहुँचकर सब बच्चों को खेलते हुए देखा। मैंने घर पहुँचकर देखा कि सब बच्चे खेल रहे थे।

संयुक्त वाक्य साधारण वाक्य
पिताजी अस्वस्थ हैं इसलिए मुझे जाना ही पड़ेगा। पिताजी के अस्वस्थ होने के कारण मुझे जाना ही पड़ेगा।
उसने कहा और मैं मान गया। उसके कहने से मैं मान गया।
वह केवल उपन्यासकार ही नहीं अपितु अच्छा वक्ता भी है। वह उपन्यासकार के अतिरिक्त अच्छा वक्ता भी है।

साधारण वाक्य मिश्रित वाक्य
हरसिंगार को देखते ही मुझे गीता की याद आ जाती है। जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे गीता की याद आ जाती है।
राष्ट्र के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा राष्ट्रभक्त है। वह व्यक्ति सच्चा राष्ट्रभक्त है जो राष्ट्र के लिए मर मिटे।
पैसे के बिना इंसान कुछ नहीं कर सकता। यदि इंसान के पास पैसा नहीं है तो वह कुछ नहीं कर सकता।

मिश्रित वाक्य साधारण वाक्य
जो संतोषी होते हैं वे सदैव सुखी रहते हैं संतोषी सदैव सुखी रहते हैं।
यदि तुम नहीं पढ़ोगे तो परीक्षा में सफल नहीं होगे। न पढ़ने की दशा में तुम परीक्षा में सफल नहीं होगे।
तुम नहीं जानते कि वह कौन है ? तुम उसे नहीं जानते।
Answered by priyanshisingh152006
7

Answer:

सरल वाक्य से संयुक्त वाक्य

सरल वाक्य : साहिल हंसकर बोला।

सयुंक्त वाक्य : साहिल हंसा और बोला।

सरल वाक्य : आयुष आते ही खेलने लगा।

सयुंक्त वाक्य : आयुष आया और आते ही खेलने लगा।

सरल वाक्य : अस्वस्थ रहने के कारण वह परीक्षा में सफल न हो सका।

सयुंक्त वाक्य : वह अस्वस्थ

Similar questions