Hindi, asked by rim182, 1 year ago

what is varn viched

Answers

Answered by sami91
1
वर्ण-विच्छेद यानी वर्णों को अलग-अलग करना। किसी शब्द (वर्णों का समूह ) को अलग-अलग करके लिखने की प्रक्रिया को वर्ण विच्छेद कहते हैं।


वर्ण दो प्रकार के होते हैं - स्वर और व्यंजन


इसका अर्थ यह हुआ की वर्ण विच्छेद में हमें शब्दों को जो की वर्णों के समूह हैं अलग-अलग करना है या स्वर या व्यंजन को अलग-अलग करना है।

Answered by VijayaLaxmiMehra1
3
Hey!!

वर्ण-विच्छेद में हर शब्द के अंदर व्याप्त वर्णों को तोड़ा जाता है। जैसे-

यदि हमें 'कम' शब्द का वर्ण-विच्छेद करने के लिए कहा जाता है, तो हम पता लगाते हैं कि इसमें कौन-कौन से स्वर तथा व्यंजनों का समावेश होता है।

कम= क्+अ+म्+अ


इस तरह हमें ज्ञात होता है कि कम शब्द में कौन-कौन से स्वर तथा व्यंजन थे। व्यंजनों को स्वरोॆ की सहायता से बोला जाता है। लेकिन जब हम विच्छेद करते हैं तो व्यंजन को स्वर से अलग करने के लिए व्यंजन के नीचे हलन्त लगाते हैं। 

Hope it helps
Similar questions