Hindi, asked by koilakondasudhpb8o75, 1 year ago

what is vidhyarthi prathikriya of beti pado beti bacho

Answers

Answered by PratikRatna
5
आपका उत्तर -

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना" पर प्रतिक्रिया -

इस योजना को लागू करने का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट था। हमारे समाज में आज भी महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है, कई परिवारों में तो आज भी लड़कियों को उच्च शिक्षा नहीं दी जाती है तो कहीं उन्हें प्राथमिक शिक्षा से भी दुर रखा जाता है, जिसके कारण महिलाएं दूसरों पर आश्रित हो जाती है और उनके साथ अत्याचार होता है।

सरकार के द्वारा किर्यान्वित किए जा रहे इस योजना का बेहद बड़े पैमाने पर स्वागत किया जा रहा है। बालिकाओं को उनके शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार मिलने से उनके बीच हर्ष का वातावरण है। लोगों में भी एक अलग प्रकार का उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई इस योजना को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस योजना से महिलाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाकर उनपर होने वाले अत्याचार को रोकने में मददगार साबित हो रही है।

शब्दों की संख्या - 140+

धन्यवाद !

varshadakhle: brilliant answer
PratikRatna: धन्यवाद वर्षा जी !
koilakondasudhpb8o75: tq bro
PratikRatna: my pleasure
koilakondasudhpb8o75: bro one help
koilakondasudhpb8o75: i will keep the pic of the questions
koilakondasudhpb8o75: plz answet that
Similar questions