Hindi, asked by arpitaguha25, 10 months ago

what is your experience in Lockdown in hindi.

Those who know only they should answer and spammers stay away. ​

Answers

Answered by rahulhappysingh07
2

अपने मित्र को पत्र लिखे की उसने किस प्रकार लॉकडाउन में अपना समय व्यतीत किया।

कौशिक एंक्लेव

दिल्ली।

दिनांक १५ ९०९४

प्रिय मित्र अनीता

नमस्कार

मैं यहां कुशल मंगल हूं। आशा करती हूं कि तुम भी कुशलता से होगी। दो दिन पहले ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन के कारण समय का खूब सदुपयोग किया।

तुम्हारा प्रश्न किं मैंने की प्रकार समय का सदुपयोग किया तो लॉकडॉउन की बात सुनकर मैं बहुत खुश हुई क्यूकी भौत लंबे समय के बाद हमे इतने दिनों कि छुट्टी मिली थी।

लॉक डाउन के दौरान मैंने बहुत सारे यू टयूब वीडियो देखे। कंप्यूटर चलाया जो मैंने बहुत लंबे समय से नहीं चलाया था। मैंने घर में अपने परिवार के साथ कैरबोर्ड और सत्रंज भी खेला। हमने सरकार के आदेशों का नियमपूर्वक पालन किया कयूकी देश मैं लॉक डाउन भी हम सबको बचाने के लिए ही किया गया था।

लॉक डाउन के कुछ समय व्यतीत होने बाद मैंने अपना ध्यान पढ़ाई की ओर लगाया कयुकी भारत सरकार ने अनुरोध किया था कि जब तक देश। मैं लॉक डाउन रहेगा तब तक छात्र छात्राओं ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा ताकि उनका भविष्य कारण ना हो ।

लॉक डाउन के दौरान मैंने कई धार्मिक सीरियल भी देखे जिसमें मैंने रामायण को प्रतिदिन देखा । रामायण सीरियल से मैंने कई अच्छे शिष्टाचार और बातें सीखे ।

लॉक डाउन की अवधि बढ़ने से अन्य कार्यों के साथ साथ मैं प्रतिदिन सुबह घर पर ही व्यायाम करती हूं ताकि मेरा शरीर स्वस्थ रहे। इसी के साथ मैं अपने शब्दों पर विराम देती हूं। उम्मीद है कि तुम्हे यह सब जानकर खुशी हुई होगी। अपने माता पिता को मेरा प्रणाम केहना।

तुम्हारी अभिन्न मित्र

उर्मिला।

Similar questions