what it
use satillate in hindi
Answers
Answer:
सेटेलाइट एक बहुत ही कॉमन(Common) शब्द है, इसका मतलब यह है की एक ऐसा छोटा ऑब्जेक्ट(Object) जो अपने से कहीं बड़े किसी ऑब्जेक्ट(Object) के चारों तरफ चक्कर काट रहा हो, फ्री स्पेस(Free space) में, या फिर हवा में। तो दोस्तों यहां पर इसका मतलब यह हुआ कि जो चांद(Moon) है, वह पृथ्वी(Earth) की एक सेटेलाइट ही है। लेकिन दोस्तों चांद को हम सब ने नहीं बनाया, वह पहले से ही वहां था। इसीलिए वह एक नेचुरल सेटेलाइट(Natural satellite) है। वह मानवनिर्मित सेटेलाइट नहीं है, क्योंकि चांद पहले से ही था।
चलिए अब बात करते हैं मानव निर्मित सेटेलाइट(Man-Made Satellites) के बारे में, जिसको की मानव ने बनाया, और फिर उसे अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया। और फिर उस सेटेलाइट से हम जो भी काम करवाना चाहते हैं, वह सेटेलाइट वही करती रहे, वह हमारी मदद करती रहे। और दोस्तों सेटेलाइट एक छोटे से टिन के डब्बे के बराबर भी हो सकती है, और एक बड़ी ट्रक के जितने बड़ी भी हो सकती है, मायने यह रखता है की वह सेटेलाइट किस काम के लिए अंतरिक्ष में छोड़ा जा रहा है। उनका साइज है जो बदलते रहता है, उनके काम के अनुसार.. सेटेलाइट कितनी ऊंचाई पर रहेगी, कितनी तेजी से वह घूमेगी, यह सभी चीजें बदलती रहती है। यह इस बात पर डिपेंड करता है की, उस सेटेलाइट को अंतरिक्ष में किस काम के लिए छोड़ा गया है या भेजा गया है।