Hindi, asked by singhvikas3617, 10 months ago

what measures you take to stop pollution in hindi

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

निम्नलिखित विधियां अपनाई जाती हैं-

1. मानव जनसंख्या वृद्धि को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

2. नागरिकों या आम जनता को वायु प्रदूषण के कुप्रभावों का ज्ञान कराना चाहिए।

3. धुम्रपान पर नियंत्रण लगा देना चाहिए।

4. कारखानों के चिमनियों की ऊंचाई अधिक रखना चाहिए।

5. कारखानों के चिमनियों में फिल्टरों का उपयोग करना चाहिए।

6. मोटरकारों और स्वचालित वाहनों को ट्यूनिंग करवाना चाहिए ताकि अधजला धुआं बाहर नहीं निकल सकें।

7. अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

8. उद्योगों की स्थापना शहरों एवं गांवों से दूर करनी चाहिए।

9. अधिक धुआं देने वाले स्वचालितों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

10. सरकार द्वारा प्रतिबंधात्मक कानून बनाकर उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Similar questions