what trees will give in Hindi
Answers
पेड़ क्या देंगे.
पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, इसके बारे में तो तीसरी क्लास के बच्चे हमसे बेहतर बता सकते हैं. लेकिन इन दिनों पूरे देश में जिस तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि बचपन में पढ़ा हुआ वो पाठ हम बड़े होकर भूल गए हैं. पत्ती से लेकर जड़ तक, पेड़ों के फायदे अगर हम गिनने बैठें तो शायद हमें समझ में आए कि कहीं बाढ़ और कहीं सूखे की वजह पेड़ों को बेतरतीब काटना ही है. इसीलिए हम आपको याद दिला देते हैं कि पेड़ हमारे और आपके जीवन के लिए कितने जरूरी हैं.
इस पृथ्वी पर इंसानों के आने से करीब 2 लाख साल पहले दुनिया में पेड़ों और हरी-भरी वनस्पति का राज था. छोटे शैवाल से लेकर रेगिस्तान में उगने वाले कैक्टस जैसे पौधे पूरी दुनिया में अपनी जगह बना रहे थे. आदिमानवों ने भी इन हरे-भरे साथियों से दोस्ती कर ली थी. खाना, पहनना, रहना, ओढ़ना, सबकुछ उन्हें ये पेड़ ही उपलब्ध कराते थे.
इन पेड़ों ने जुरासिक काल से लेकर हमारे पूर्वजों का यहां आगमन तक इन हरे-भरे पौधों ने देखा है. लेकिन जब से मानवों ने 'विकास' की प्रक्रिया शुरू की, इन पेड़ों के बुरे दिन शुरू हो गए. बिल्डिंग, स्कूल, कॉलोनी, पुल वगैरह के नाम पर इन पेड़ों को जो आनन-फानन में काटा गया है, इन पेड़ों के बुरे दिन शुरू हो गए. क्या आप जानते हैं पेड़ हमारे लिए कितने फायदेमंद होते हैं और इन पेड़ों को काटने से हमारे पूरी सभ्यता को कितना नुकसान होता है.
Explanation:
पेड़ प्रकृति के सुंदर और उपयोगी उपहार हैं पेड़ पुरुषों के महान दोस्त हैं पेड़ हमें फूल, फल, लकड़ी, बांस, ईंधन, इत्यादि देते हैं। हम एक पेड़ के शांत छाया के नीचे आराम कर सकते हैं। हमें पेड़ से लकड़ी, फर्नीचर, दरवाजे, खिड़कियां आदि बनाने के लिए मिलता है।