What was the name of surdas wife
Answers
Answered by
7
Archives was the name of surdas wife
Answered by
5
सूरदास के पत्नी के नाम के विषय में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नही है, कि उनकी पत्नी का नाम क्या था।
सूरदास के विवाह के विषय में कुछ स्पष्ट प्रमाण नही मिलते, कुछ विद्वानों व ग्रंथों के अनुसार सूरदास जीवन भर अविवाहित रहे थे तो कुछ विद्वानों व ग्रंथों के अनुसार सूरदास का विवाह हुआ, और विवाह के बाद वह दीनता के पद गाकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
अपने गुरु वल्लभाचार्य के संपर्क में उन्होंने परिवार त्याग दिया और संसार से विरक्त होकर कृष्ण भक्ति का मार्ग अपना लिया और श्री कृष्ण की भक्ति से संबंधित पदों की रचना व गायन करने लगे।
सूरदास हिंदी साहित्य में भक्ति धारा के एक अप्रतिम कवि रहे हैं। श्रीकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत उनके दोहे विख्यात हैं। उनके बारे में कथन है कि वे अंधे थे।
Similar questions