what will u do to save birds essay in hindi
Answers
जल की अत्यधिक कमी इसका एक मुख्य कारण है | हम सभी को अपने घरों के आँगन तथा छत पर पंछियों के लिए छोटे-छोटे पात्रों में जल भरकर रखना चाहिए, जिससे गर्मी में थक कर आये पक्षी जल ग्रहण कर पुनः अनंत आकाश में गोता लगा सकें |
अपनी प्रकृति व उसके अद्भुत जीवों की रक्षा हमें ही तो करनी है!
पक्षियों को बचाने के लिए प्रयत्न।
Explanation:
पक्षियों का हमारी पृथ्वी के सुंदर दिखने में बहुत अधिक योगदान है। यह पक्षी हमारे वातावरण को अपनी सुरीली आवाज उसे संगीतमय बनाए रखते हैं। पक्षी पृथ्वी की ऐसी अनमोल देन है जिसे हमें बचाना चाहिए। पक्षी पर्यावरणीय असंतुलन में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं इसलिए हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम इनका ध्यान रखें और इन्हें लुप्त ना होने दें।
पक्षियों को बचाने के लिए हम कई प्रकार के पर्यटन कर सकते हैं जैसे हम पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर सकते हैं। पक्षियों के लिए हम जगह-जगह छोटे-छोटे चिकित्सालय खोल सकते हैं ताकि किसी को भी यदि कोई भी घायल पक्षी दिखे तो उनका इलाज किया जा सके। हम पक्षियों को बचाने के लिए प्रदूषण कम कर सकते हैं जिससे कि पक्षी खुली ताजी हवा में सांस ले सके और अपना जीवन अच्छे से जी सकें।
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296