what would you want to become when you grow up, and why? write a paragraph in hindi please.
Answers
Answer:
जिस तरह एक शिक्षक सिखने मे हमारी कई प्रकार की समस्याओं को हल करने मे हमारी मदद करता है, एक पुलिस हमारे सामाजिक समस्याओं के सामाधान मे हमारी मदद करता है, एक भिक्षु हमारी आत्मा को शांत करने मे हमारी मदद करता है, उसी तरह एक डॉक्टर हमारे शरीर मे कई प्रकार के अनियमितताओं से छुटकारा दिलाने मे हमारी मदद करता है।
वास्तव मे वो एक नायक की तरह होते है, क्योकि वो हमे पूरी तरह फिट और ठीक बनाने मे हमारी सहायता करते है। मुझें यह पेशा बहुत पसंद है, क्योकि मैने ऐसे कई गंभीर मामले देखे है, पर जब वो सभी डॉक्टर से मिलते है तो वो पूरी तरह से ठीक हो जाते है। वो एक जादूगर होते है और उनके पास सुपरपावर होते है, इसलिए मै भी एक डॉक्टर बनना चाहता हूं।
Answer:
मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं। मैं लोगों को स्वस्थ रखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग बेहतर महसूस करें। अगर उन्हें चोट लगती है तो मैं एक बैंड सहयोगी या एक कलाकार डालूंगा। अगर वे बीमार हैं तो मैं उन्हें दवा दूंगा। अगर पैर में चोट लगी है तो मैं बैंड एड लगा दूंगा। मैं यही बनना चाहता हूं।
Explanation: