WhatsApp aur Facebook ke Yug Mein Shiksha par nibandh
Answers
Answer:
वर्तमान युग में शिक्षा का मेहेतव
Explanation:
शिक्षा और शिक्षकों का हमारे जीवन में बोहोत मेतवा है।पुराने समय में लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर गुरुकुल जाता करते थे।
उस समय गुरु को ईश्वर का दर्जा प्राप्त था और शिक्षा गृहन करने को एक सम्मानित दर्जा माना जाता था।
समय धीरे धीरे बदलता है।वैसे ही आज हमें अपने हर सवाल का जवाब इंटरनेट के द्वारा मिल जाता है।आज गूगल और विकिपीडिया पर एक मच्छर से लेकर हवाई जहाज़ तक हर सवाल का जवाब मिल जाता है।पहले हमें हर सवाल का जवाब पाने किसी टीचर के पास या लाईब्रेरी में जाना पड़ता था।लेकिन अब हमें एक सेकंड में हर सवाल का जवाब मिल जाता है।
पहले गरीब व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते थे
आज हमें इंटरनेट की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहने में मदद मिलती है।आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल है जिसपर फेसबुक और ट्विटर, व्हाट्सएप है।मोबाइल चाहे सस्ता हो या महंगा।इसीलिए आज हर व्यक्ति ज्ञान प्राप्त केर सकता है।