Hindi, asked by Rajendragadhwal6359, 1 year ago

When is hanspad used in hindi sentences

Answers

Answered by TANU81
13
Hi friend ✨✨

हंसपद को त्रुटिपूर्क भी कहते है।।।।

हंसपद तब उपयोग होता है जब वाक्य मे कुछ छुट जाए तब उपयोग होता है।।।।


नाम
एक्सएम्पले -- मेरा ^यू है

होप इट इस हेलोफुल✨✨✨
Answered by Anonymous
5

हंसपद

____

• हंसपद का चिन्ह कुछ इस प्रकार होता है -

' ^ '

• हिंदी में यह एक प्रकार का ' चिन्ह ' है ।

• इसे ' त्रुटिबोधक चिन्ह ' भी कहते है ।

• जैसे कि नाम से ही समझ आता है ' त्रुटि ' ।

अर्थात् कोई भूल , चूक । जहां भूल/ चूक का

बोध हो , वहां त्रुटिबोधक चिन्ह का प्रयोग होता

है ।

• जहां कहीं भी शब्द छूट जाता है , तब इस

चिन्ह का प्रयोग होता है ।

• दूसरे शब्दों में , कोई भी वाक्य लिखते वक्त

जब गलती से एक शब्द रह जाता है और वह

शब्द का वहां होना बहुत महत्वूर्ण होता है , तब

^ का प्रयोग होता है। अर्थात् तब ' त्रुटिबोधक

चिन्ह ' का प्रयोग होता है । त्रुटिबोधक चिन्ह ,

वाक्य में छूटे हुए शब्द के पहले शब्द के नीचे

लगाकर फिर छूटे हुए शब्द को लिखा जाता

है।

उदाहरण स्वरूप :-

• राजा दशरथ के पिता जी थे ।

..................राम जी......................

( राजा दशरथ ^ के पिता जी थे । )

Similar questions