When is hanspad used in hindi sentences
Answers
हंसपद को त्रुटिपूर्क भी कहते है।।।।
हंसपद तब उपयोग होता है जब वाक्य मे कुछ छुट जाए तब उपयोग होता है।।।।
नाम
एक्सएम्पले -- मेरा ^यू है
होप इट इस हेलोफुल✨✨✨
हंसपद
____
• हंसपद का चिन्ह कुछ इस प्रकार होता है -
' ^ '
• हिंदी में यह एक प्रकार का ' चिन्ह ' है ।
• इसे ' त्रुटिबोधक चिन्ह ' भी कहते है ।
• जैसे कि नाम से ही समझ आता है ' त्रुटि ' ।
अर्थात् कोई भूल , चूक । जहां भूल/ चूक का
बोध हो , वहां त्रुटिबोधक चिन्ह का प्रयोग होता
है ।
• जहां कहीं भी शब्द छूट जाता है , तब इस
चिन्ह का प्रयोग होता है ।
• दूसरे शब्दों में , कोई भी वाक्य लिखते वक्त
जब गलती से एक शब्द रह जाता है और वह
शब्द का वहां होना बहुत महत्वूर्ण होता है , तब
^ का प्रयोग होता है। अर्थात् तब ' त्रुटिबोधक
चिन्ह ' का प्रयोग होता है । त्रुटिबोधक चिन्ह ,
वाक्य में छूटे हुए शब्द के पहले शब्द के नीचे
लगाकर फिर छूटे हुए शब्द को लिखा जाता
है।
उदाहरण स्वरूप :-
• राजा दशरथ के पिता जी थे ।
..................राम जी......................
( राजा दशरथ ^ के पिता जी थे । )