Psychology, asked by aryan78700, 1 year ago

when man get good news then he is happy why he is not sad

Answers

Answered by Prabhakarmishra598
0
क्या आपको पता है खुशी क्या है.... वास्तविकता यह है कि मन के अनुसार यद्यपि काम हो रहा है उस वक्त आपके मन में जो भी अनुभूतियां होती है वह खुशी है और मन के विपरीत यदि कोई कार्य हो रहा है तो उस समय जो भी अनुभूतियां होती है वही दुख है... किसी का हंसता चेहरा यह नहीं बतलाता है कि वह व्यक्ति खुश है मैंने कई ऐसा आदमी देखे हैं जो होते तो बहुत दुख में हैं किंतु मुख पर सदैव प्रसन्नता बनी रहती है अब आप यह सोच रहे होंगे यह तो मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं है तो आपका प्रश्न का उत्तर यह है कि जब भी व्यक्ति अलग अलग परिस्थिति में जाता है अलग-अलग परिस्थितियों को देखता है समझता है तब उसके मन में अलग-अलग भावना प्रकट होती है जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि सभी चीजों को देख कर एक ही भावना तो उत्पन्न नहीं हो सकती है उन्हें विभिन्न अनुभूतियों में से हम लोगों ने उसे खुशी घृणा प्यार वगैरा-वगैरा में विभाजित किए हैं आशा है आपको समझ में आया होगा
Similar questions