Hindi, asked by yaseenaman9981, 11 months ago

Where is meaning of parbhu ji tum chandan ham pani

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

प्रभु जी तुम चंदन हम पानी

इसका सरल अर्थ है इसमें हमने ईश्वर को चंदन की संज्ञा दी है । और अपने आप को पानी कि संज्ञा दी गई है । इसका अर्थ है चंदन कभी पत्थर पर अकेले नहीं घिसता । चंदन जब भी घीसेगा तब पानी के साथ ही घीसेगा । ईश्वर चंदन के समान है अर्थात उसमें इतनी शक्ति है कि वह पूरे जग को अपने सुगंध से सुगंधित कर सकता है ।

प्रभु जी तुम चंदन हम पानी इसका अर्थ है कि चंदन बिना पानी के घीस नहीं सकता । अर्थात ईश्वर और उनका भक्त कभी एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हमेशा एक दूसरे के ध्यान में ही रहते हैं ,‌ जिससे उनका संपर्क मजबूत होता है और संपर्क में आने से ही उन्हें संतोष मिलता है इसी प्रकार यहां कहा गया है , प्रभु जी तुम चंदन हम पानी क्योंकि बिना चंदन पानी के नहीं रह सकता ।

Answered by 165
0

Answer:

प्रभुजी यानि भगवान  शायद कृष्ण या रामजी |

   हे भगवान, तुम चन्दन जैसे बहु मूल्यवान, खुशबूदार , सब के प्रिय हो |  हम लोग पानी जैसे हैं| हम अपने आपको  तुमसे मिलाकर, अंग अंग में जैसे चन्दन बदन पर अलगाते हैं, वैसे तुमको ही बसाकर जीते हैं |  पूरा बदन तेरे ही नाम से पुलकित होता है | 

  हे भगवान्, तुम एक घने जंगल  हो, जिसमें हम मोर की तरह आनंद से घुमते हैं| और अपने मन में तेरे ही इंतजार करते हुए, जैसे चकोर पक्षी चाँद का इंतज़ार करती है और उसे ही देखती है | 

 

   हे भगवान तुम दीप, कांति हो | तुम ज्योति बन कर दिन रत हमें रास्ता दिखाते हो|

   तुम प्रकाश करती हुई मोती हो | हम धागा हैं | मोती जैसे तुम मिले तो हम धागे में डाल कर अपने पास रखते हैं| और खुश होते हैं| जैसे कि एक सोनार को सोना मिले तो वो एक हार बनाकर खुश होता है| 

  हे भगवान तुम  हमारे मालिक और स्वामी हो | हम तेरे दास हैं |  तेरी भक्ती में मैं मग्न हूँ |  मैं तुम्हारी भक्ती में यह कहता हूँ | 

4.3

163 votes

THANKS 

258

Comments (1) Report

clik on thanks.. select best ans...

Log in to add a comment

Piyush8250 Helping Hand

Answer:

Bhagwaan ki bhakti me lin bhakt kahtaa hai aapki bhakti me mere saare gam dur ho gaye hain. Bhakt har kaarya me apne aur bhagwaan ko jodata hai. Wo kahtaa hai prabhu ji tum chandan ham paani aap sui ham dhaagaa. Kahte hue vo apne saare gam bhul jaate hain.

Explanation:

Similar questions