English, asked by kaminipandey9095, 9 months ago

where is shree ram vishram sthal i​

Answers

Answered by REDPLANET
0

Answer:

14 वर्ष के वनवास काल में श्रीराम ने कई ऋषि-मुनियों से शिक्षा और विद्या ग्रहण की, तपस्या की और भारत के आदिवासी, वनवासी और  भारतीय समाज को संगठित कर उन्हें धर्म के मार्ग पर चलाया। संपूर्ण भारत को उन्होंने एक ही विचारधारा के सूत्र में बांधने का काम किया। साथ ही अपने मर्यादित जीवन के कारण वे मर्यादा पुरुषोत्तम भी बने। जब भगवान राम को वनवास हुआ, तब उन्होंने अपनी यात्रा अयोध्या से प्रारंभ करते हुए रामेश्वरम और उसके बाद श्रीलंका में समाप्त की थी। 

इतिहासकार डॉ. राम अवतार ने श्रीराम और सीता के जीवन की घटनाओं से जुड़े ऐसे 200 से भी अधिक स्थानों का पता लगाया है, जहां आज भी तत्संबंधी स्मारक स्थल विद्यमान हैं, जहां श्रीराम और सीता रुके या रहे थे। वहां के स्मारकों, भित्तिचित्रों, गुफाओं आदि स्थानों के समय-काल की जांच-पड़ताल वैज्ञानिक तरीकों से की। इन्हीं प्रमुख स्थानों में से कुछ यहां प्रस्तुत हैं।

HOPE THIS HELPS YOU............

PLZ MARK AS BRAINLEST........

Answered by kaminipandey
0

in Uttar Pradesh India

Similar questions