Which alankaar in this :
तब मैं -
कुंभ और कलश बनकर
जल लाती तुम्हारी अंतरंग प्रिया हो जाती हूँ।
Answers
Answered by
0
oupma alankar is the answer is jope
Answered by
2
"तब मैं -
कुंभ और कलश बनकर
जल लाती तुम्हारी अंतरंग प्रिया हो जाती हूँ। "
{ इन पंक्तियों में रूपक अलंकार है }
रूपक अलंकार की परिभाषा :-
जहां गुण की अत्यंत समानता दर्शाने के लिए उपमेय और उपमान को अभिनं कर दिया जाए वहां रूपक अलंकार होता है |
अलंकार की परिभाषा :– आभूषण या श्रंगार चांदी के आभूषण अर्थात सौंदर्यवर्धक गुण अलंकार कहलाते हैं | अलंकार स्वयं सौंदर्य नहीं होते, वे काव्य के सौंदर्य को बढ़ाने वाले सहायक तत्व होते हैं | अलंकारों के योग से काव्य मनोहारी बन जाता है |
अलंकार के तीन प्रकार :- 1.शब्दालंकार 2.अर्थालंकार 3.उभयालंकार
Similar questions