Hindi, asked by Sneha75, 1 year ago

Which is the Alankar of Taru Pallav Chandrakala Se Dhule?

Answers

Answered by Anonymous
19
Atishyokti alankar.Guess it helps.
Answered by jayathakur3939
7

"तरू पलव चंद्रिका से धुले" इन पंक्तियों में अतिशयोक्ति अलंकार है

अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा

जब किसी वस्तु, व्यक्ति आदि का वर्णन बहुत बड़ा चढ़ा कर किया जाए तब वहाँ  अतिशयोक्ति अलंकार होता है। इस अलंकार में नामुमकिन तथ्य बोले जाते हैं।

अलंकार की परिभाषा

आभूषण या श्रंगार चांदी के आभूषण अर्थात सौंदर्यवर्धक गुण अलंकार कहलाते हैं |अलंकार स्वयं सौंदर्य नहीं होते, वे काव्य के सौंदर्य को बढ़ाने वाले सहायक तत्व होते हैं | अलंकारों के योग से  काव्य मनोहारी बन जाता है |

Similar questions