Hindi, asked by akbarudeen63941, 1 year ago

(Which of the following is the river whose origins are not in the Indian territory?)

Select Ans. :

a) महानदी
b) ब्रह्मपुत्र
c) रावी
d) चिनाब

Answers

Answered by MotiSani
0

ब्रह्मपुत्र

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत चेमायुंग दुंंग नामक हिमवाह से उद्गम होती है। यह हिमवाह मानसरोवर हिमवाह के पास ही स्थित है। यह नदी तिब्बत से होकर भारत में अरुणाचल प्रदेश राज्य की सीमा से प्रवेश करती है।

इस नदी का आखिरी पड़ाव है बांगलादेश जहाँ जाकर यह जमुना और गंगा नदी की मूल शाखा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। इस प्रकार इसका मुहाना बंगाल की खाड़ी में खुलता है। इसे तिब्बत में सांपो के नाम से जाना जाता है और अरुणाचल प्रदेश में इसे डिंह कहते हैं।

परंतु जिस नाम से इसे आमतौर पर सभी भारतीय जानते हैं वह है ब्रह्मपुत्र और यह नाम इसे असम राज्य में प्राप्त होता है।

Similar questions