which of the following useful equivalent is correct (1) π/4= 45° (2) π/6= 30° (3) 2π/3 = 120° (4) π/2 = 90°
Answers
Answer:
useful eqauviliant is correct 90
Answer:
आठ अभिमन्यु
-----------------
नोट : पाठ के शब्दार्थ और कठिन शब्दों को लिखिए।
मौखिक प्रश्न उत्तर
------------------
प्र-क) 3 दिसंबर, 1971 को अचानक क्या घटना घटी?
उ- 3 दिसंबर ,1971 को पाकिस्तानी सेवर जेट विमानों ने भारत पर नेपाम बम गिराए थे।
प्र-ख) राकेश के अनुसार मिशन मशाल चक्रव्यूह में घुसने के बाद आठों अभिमन्यु की क्या स्थिति होगी?
उ- राकेश के अनुसार मिशन मशाल चक्रव्यूह में घुसने के बाद आठों अभिमन्यु एकदम अकेले होंगे ।उन्हें अंतिम सांँस और अंतिम आस तक अकेले अपने ही दम पर जूझना होगा।
प्र-ग) लेखक ने पाकिस्तान की सीमा में घुसते भारतीय वीरों का वर्णन किन शब्दों में किया है?
उ- लेखक ने पाकिस्तान की सीमा में घुसते भारतीय वीरों का वर्णन इन शब्दों में किया है कि पाकिस्तान की सीमा में भारतीय वीर चोरों के समान चुपचाप घुसे ।उन्हें आसमान पर मूक बैठे सितारों ने देखा था ,परंतु ना आसमान ने उन्हें आगे से रोका था और ना ही हवा ने टोका था ।
प्र-4) ग्रेवाल और रबर के डॉक्टरों के गिरते ही कैसा दृश्य उपस्थित हो गया?
उ- ग्रेवाल और रमन के राँकेटों के गिरते ही तेल के कुएं आग की लंबी-लंबी मीनारों की तरह हवा में तन गए थे।
लिखित प्रश्न उत्तर
--------------------
प्र-क) गिरजाघरों की घंटियांँ करुणा भरे गीत क्यों गा रही थी?
उ- गिरजाघरों की घंटियांँ पाकिस्तानी हमले उससे हुई तबाही और नरसंहार के कारण करुणा भरे गीत गा रही थी।
प्र-ख) मिशन 'मशाल' क्या था?
उ- मिशन 'मशाल' पाकिस्तान पर हमला कर ,अटक का तेल शोधक कारखाना नष्ट करने के लिए चलाया गया एक मिशन था।