Political Science, asked by payalgujela92, 5 months ago

Which one is not function of speaker of loksabha ?/ लोकसभा अध्यक्ष का कौन सा कार्य

to conduct the business of house / कार्यवाही का संचालन

decision about money bill / वित विधेयक पर फैसला

nominated 2 members in loksabha / लोकसभा मे 2 सदस्यों को मनोनीत करना

maintain discipline in lok sabha / अनुशासन बनाना

Answers

Answered by haardik29
1

Answer:

Decrsion about money bill

Answered by sexyboy92
0

Answer:

किसी भी लोकसभा सदस्य के चुनाव से संबंधित विवाद पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा दिया जाता है ना कि लोकसभा स्पीकर द्वारा. हालाँकि दलबदल के मामले में किसी सदस्य की सदस्यता का फैसला स्पीकर ही करता है. भारत का राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को बुलाने का हकदार है, हालांकि संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता जब भी लोकसभा भंग होती है, स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देता है और तब तक अपने पद पर बना रहता है जब तक कि नव निर्वाचित लोकसभा की पहली बैठक नहीं हो जाती हैयह सही है कि लोकसभा; स्पीकर का चुनाव लोकसभा अपने सदस्यों में से करती है और लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की तारीख भारत के राष्ट्रपति द्वारा तय की जाती है लेकिन भारत की लोकसभा के अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे.लोकसभा अध्यक्ष संसद के सदस्यों में से एक है. उसे एक लोक सभा सदस्य के रूप में लोक सभा के अन्य सदस्यों के साथ प्रोटेम स्पीकर के द्वारा शपथ दिलाई जाती है. स्पीकर का पद धारण करने के बाद उसे अलग से शपथ नहीं दिलायी जाती

Similar questions