which option is correct
Attachments:
Answers
Answered by
0
कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय । या खाए बौराए जग , वा पाए बौराए।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
- क ) उपमा
- ख ) यमक ✔️
- ग ) अनुप्रास
- घ ) श्लेष
- यमक अलंकार
जिस काव्य में समान शब्द के अलग-अलग अर्थों में आवृत्ति हो, वहाँ यमक अलंकार होता है। यानी जहाँ एक ही शब्द जितनी बार आए उतने ही अलग-अलग अर्थ दे।
कनक कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय। या खाए बौराए जग , वा पाए बौराए।।
इस पद्य में ‘कनक’ शब्द का प्रयोग दो बार हुआ है। प्रथम कनक का अर्थ ‘सोना’ और दूसरे कनक का अर्थ-धतूरा है। अतः; ‘कनक’ शब्द का दो बार प्रयोग और भिन्नार्थ के कारण उक्त पंक्तियों में यमक अलंकार है।
ध्यान दें :-
इस पद्य में ‘बौराए’ शब्द का प्रयोग भी दो बार हुआ है परंतु दोनों में अर्थ समान है।
Similar questions