Which samas is dayadra
Answers
Answered by
12
दयार्द्र का समास विग्रह है - दया से आर्द्र
तृतीया विभक्ति का प्रयोग होने से यह करन तत्पुरुष समास है
तृतीया विभक्ति का प्रयोग होने से यह करन तत्पुरुष समास है
Answered by
2
दयार्द्र का समास विग्रह है - दया से आर्द्र (युक्त ) और समास है तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास की परिभाषा : -
यहां पर तत्पुरुष समास है, क्योंकि तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है। यहाँ पर द्वितीय पद प्रधान है।
समास की परिभाषा :- दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
समास छः प्रकार के होते है :- 1. अव्ययीभाव समास 2. तत्पुरुष समास 3. द्वन्द्व समास
4. बहुब्रीहि समास 5. द्विगु समास 6. कर्म धारय समास
Similar questions