Hindi, asked by Ronkafan1628, 4 months ago

which type of tatpurush samas is pathshala

Answers

Answered by khushi814752
0

Answer:

1. धीरे-धीरे में कौन-सा समास है? (असिस्टेन्ट एकाउण्टेंन्ट परीक्षा, 2015)

(A) द्वन्द्व समास

(B) अव्ययीभाव समास

(C) कर्मधारय समास

(D) द्विगु समास

उत्तर : (B) शब्द धीरे-धीरे में अव्ययी भाव समास है। जिस समास का प्रथम पद प्रधान हो, अव्यय भी हो तथा दूसरा पद संज्ञा हो उसे अव्ययी भाव समास कहते हैं। जैसे –प्रत्येक, एक-एक के प्रति यहाँ प्रति प्रधान (अव्यय) तथा एक संज्ञा है।

2. 'चक्रपाणि' में कौन-सा समास है? (असिस्टेंन्ट एकाउण्टेन्ट परीक्षा, 2015)

(A) अव्ययीभाव समास

(B) तत्पुरुष समास

(C) बहुब्रीहि समास

(D) कर्मधारय समास

उत्तर : (C) 'चक्रपाणि' अर्थात् विष्णु में बहुब्रीहि समास है। जब दो शब्द मिलकर तीसरे शब्द का विशेषण बने तो वहाँ बहुब्रीहि समास होता है। जैसे – चतुभुर्ज अर्थात चार हैं भुजाएँ जिसकी।

3. बहुव्रीहि समास कस उदाहरण कौन सा है? (लोअर 2 परीक्षा, 2015)

(A) पंचवटी

(B) करोड़पति

(C) चतुर्भुज

(D) चरण कमल

उत्तर : (C) बहुव्रीहि समास – इस समास में कोई भी शब्द प्रधान नहीं होता, दोनो शब्द मिलकर एक नाया अर्थ प्रकट करते हैं। जैसे – चतुभुर्ज चार भुजाएँ जिसकी अर्थात् विष्णु जलज – जल में उत्पन्न होने वाला अर्थात् कमल।

4. 'राजपुत्र' में कौन-सा समास है? (ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2015)

(A) तत्पुरुष समास

(B) द्विंगु समास

(C) द्वन्द्व समास

(D) कर्मधारय समास

उत्तर : (A) जिस समास में अन्तिम प प्रधान होता है उसे तत्पुरुष समास कहते है। सामान्यत: इसमें प्रथम पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है तथा कारको (कर्ता व सम्बोधन को छोड़कर) की विभुक्ति प्रथम पद और और दूसरे पद के बीच लुप्त होती है।

5. पंचायत' में कौन-सा समास है? (वन रक्षक परीक्षा, 2015)

(A) तत्पुरुष समास

(B) बहुव्रीहि समास

(C) कर्मधारय समास

(D) द्विगु समास

उत्तर : (B) 'पंचानन' का अर्थ पाँच हैं आनन अर्थात् 'शंकर' या सिंह यह बहुब्रीहि समास है। बहुव्रीहि समास में कोई पद प्रधान नही होता तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं। जैसे लम्बोदर, दशानन, चक्रपाणि आदि। जिस समास का अंतिम पद प्रधान हो तत्पुरुष समास होगा। जैसे माखनचोर, गगनचुम्बी, रसभरा, पाकिटमार आदि।

Answered by chintansharma2503198
1

patho ki shala

please mark my ANSWER AS BRAINLEST

Similar questions