who answer my questions I make him brainliest please answer my questions please
Answers
कुषाण साम्राज्य मध्य एशिया से पूर्वी भारत तक फैला था । इस विस्तृत प्रदेश में बौद्ध धर्म का खूब प्रचार - प्रसार हुआ । ईसा पूर्व दूसरी शती से ईस्वी सन् दूसरी शती सक की अवधि में भारत के समस्त धार्मिक अवशेषों में बौद्ध धर्म से संबंधित अवशेषों की संख्या सबसे अधिक है । इस समय बहुसंख्यक चैत्यों एवं विहारों का निर्माण करवाया गया । प्रथम कुषाण शासक कुजुल कडफिसेस के समय से ही कुषाणों का झुकाव बौद्ध धर्म की ओर हो गया था । भारतीय इतिहास में कनिष्क की ख्याति उनकी विजयों के कारण नहीं , अपितु शाक्य मुनि के धर्म को संरक्षण प्रदान करने के कारण है । उत्तरी बौद्ध अनुश्रुतियों में कनिष्क के बौद्ध मत में दीक्षित होने की कथा अशोक के ही समान है । हमें ज्ञात होता है कि वह प्रारम्भ में अत्यन्त निर्दयी तथा अत्याचारी था जो बाद में बौद्ध धर्म के प्रभाव से उदार तथा सदाचारी बन गया ।