Social Sciences, asked by singhsangeeta79, 7 months ago

who is known as garibo ki masiha​

Answers

Answered by anuchahal27
0

Answer:

गदेव प्रसाद गरीबों के मसीहा थे और उन्होंने मजदूर वर्ग व शोषितों के विकास के लिए आंदोलन खड़ा किया था। आज उन्हीं की विचार धारा को अपना कर नेतृत्व को बल देने की जरूरत है। रलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पचरूखिया में जगदेव प्रसाद की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद एवं कपरूरी ठाकुर ने गरीब पिछड़ों एवं दलितों में जागृति पैदा की। जगदेव विचार मंच द्वारा रलमंत्री को चांदी का मुकुट, शॉल एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया। औरंगाबाद-बिहटा प्रस्तावित रल लाइन में मंच द्वारा उन्होंने ओबरा स्टेशन को शहीद जगतपति के नाम पर तथा अरवल को जगदेव प्रसाद के नाम पर करने की मांग पर उन्होंने विचार करने का आश्वसन दिया।ड्ढr ड्ढr दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा वैश्य समाजड्ढr कोचस (ए.प्र.)। अबतक देश में भारी आबादी रहने के बाद भी वैश्यों को हाशिये पर रखा गया, लेकिन आज किसी भी स्थिति में दिल्ली के तख्तेताज को हासिल किया जायेगा। इसके लिए वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद गिरीश कुमार संघी ने वैश्य स्वाभिमान चेतना यात्रा में हुए स्वागत के दौरान यहां रविवार देर शाम कही। उन्होंने कहा कि इस देश में वैश्यों ने अपने खून पसीना बहाकर देश को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। फिर भी इस समुदाय की सत्ता में राजनीतिक भागीदारी नगण्य है। सभा की अध्यक्षता यमुना साह ने की। संचालन प्रो. अशोक कुमार गुप्ता ने किया। सभा को यात्रा संयोजक जगन्नाथ गुप्ता, महिला आयोग के सदस्य मालती गुप्ता, दिलीप केसरी, मुखिया डिप्टी साह, जिप उपाध्यक्षा ने संबोधित किया। सीवान-डुमरांव में पथराव, कई घायलड्ढr गुठनी (सीवान)(डुमरांव) (हि.टी.)। गुठनी थाने के सोहगरा बाजार में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की संध्या में पथराव हो गया। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में धीरा पटेल व वीरन्द्र राजभर शामिल हैं। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी भी हुई। पथराव व गोलीबारी से जुलूस में भगदड़ मच गई और लोग भागने लगे। सोहगरा धाम के लोग सरस्वती की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाले हुए थे, तभी रास्ते में खड़ी एक जीप को लेकर विवाद हो गया।ड्ढr जांच टीम पर हमलाड्ढr शेखपुरा (नि.सं.)। अरियरि थाना क्षेत्र के अरूआरा गांव में सिंचाई परियोजनाओं की सव्रे करने पहुंची जल संसाधन विभाग की टीम पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। अरूआरा पइन की सव्रे के क्रम में इंजीनियर के साथ मारपीट कर विभागीय कागजात फाड़ डाले।

Explanation:

plz mark as brainiest

Similar questions