Who will answer the right he/she will mark as brainlist please
Answers
Answer:
आज देशभर में जिस तरह प्रदूषण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, उस पर नियंत्रण पाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है। मगर इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए हर उम्र वर्ग व हर क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा। वहीं इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका भी बेहद अहम हैं। ये बातें श्यामलाल कॉलेज के प्राचार्य रबी नारायण कार ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने यहां अपने संबोधन के माध्यम से छात्र छात्राओं को इस दिशा में बड़े पैमाने पर प्रयास करने एवं दूसरों को भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। यह कार्यक्रम शाहदरा स्थित श्यामलाल कॉलेज में प्राचार्य सहित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के संयुक्त प्रयास से आयोजित कराया गया, जिसमें छात्रों के लीडर्स ऑफ टोमारो नामक समूह की विशेष भूमिका रही। इस मौके पर छात्रों ने चित्रकारी कर पर्यावरण संरक्षण के तरीके सुझाए। इसके साथ ही सभी लोगों ने मिलकर यहां कॉलेज परिसर में पौधरोपण अभियान भी चलाया और दूसरों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।।
CLEAN CITY ..GREEN CITY...