Who will give the correct answer will get the brainliest
संसार में सबसे मूल्यावान वस्तु समय है क्योंकि दुनिया की अधिकांश वस्तुओं को घटाया-बढ़ाया जा सकता है, पर समय का एक क्षण भी बढ़ा पाना व्यक्ति के बस में नहीं है। समय के बीत जाने पर व्यक्ति के पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होता। विद्यार्थी के लिए तो समय का और भी अधिक महत्त्व है। विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य है शिक्षा प्राप्त करना। समय के उपयोग से ही शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। जो विद्यार्थी अपना बहुमूल्य समय खेल-कूद, मौज-मस्ती तथा आलस्य में खो देते हैं वे जीवन भर पछताते रहते हैं, क्योंकि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं और जीवन में उन्नति नहीं कर पाते। मनुष्य का कर्तव्य है कि जो क्षण बीत गए हैं, उनकी चिंता करने के बजाय जो अब हमारे सामने हैं, उसका सदुपयोग करें।
(क) समय को सबसे अमूल्य वस्तु क्यों कहा गया है?
a)इसका एकक्षण भी घटाया-बढ़ाया नहीं जा सकता
b)सम्य व्यक्ति के वश में नहीं है।
c)समय ही व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है
d)मनुष्य उस समय की गति को नहीं रोक सकता
(ख) विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य है I
a)जीवन को सुखी बनाना
b)गुरुओं का आदेश मानना
c)व्यक्ति के जीवन में समय का महत्त्व
d)शिक्षा प्राप्त करना
(ग) विद्यार्थी जीवन भर क्यों पछताते रहते हैं ?
a)क्योंकि वे आलसी होते हैं
b)जो अपना कीमती समय मौज मस्ती और आलस्य में खो देते हैं।
c)जो ज्ञान प्राप्त नहीं करते।
d)जो विद्यार्थी माता-पिता और गुरुओं की आज्ञा का पालन नहीं करते
(घ) समय के संबंध में व्यक्ति का क्या कर्तव्य बताया गया है?
a)परिश्रम न करें
b)मन लगाकर पढ़ाई करें
c)बीते समय के बारे में पश्चाताप न करके वर्तमान समय का सदुपयोग करें
d)असफल होने पर निराश न हों, पुनः प्रयास करें
(ङ) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक सुझाइए
a)समय का सदुपयोग
b)मनुष्य
c)विद्यार्थी
d)अमूल्य
Answers
Answered by
2
Answer:
क-इसका एकक्षण भी घटाया-बढ़ाया नहीं जा सकता
ख-शिक्षा प्राप्त करना
ग- जो अपना कीमती समय मौज मस्ती और आलस्य में खो देते हैं।
ग- बीते समय के बारे में पश्चाताप न करके वर्तमान समय का सदुपयोग करें
ङ- समय का सदुपयोग
Explanation:
Hope this is useful for you.
Similar questions
Math,
1 month ago
Math,
2 months ago
Math,
2 months ago
Math,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago