Hindi, asked by brazilnew786, 11 months ago

Who will put correct answers i will mark as Brainliest अपने मोहल्ले की सफाई करने हेतु नगर पालिका के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।write a letter to the president of the municipality to clean your neighborhood.

Answer in pic answer in hindi ​

Answers

Answered by umeshkaushik174
1

Answer:

सेवा में ,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

रामानुजगंज |

विषय : अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र

श्रीमान जी ,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हमारे इलाके का कचरा कंटेनर कई दिनों तक सफाई न करने के कारण बह निकला है। खराब गंध से निकलने वाली सड़ी हुई सामग्री इस प्रकार आस-पास के लोगों को अपनी नाक के आसपास दुपट्टा पहनने के लिए मजबूर करती है। अगर यही स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रही तो बीमारी फैलने की संभावना रहेगी। हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

इसलिए, हमारा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि आज ही कृपया इसे साफ किया जाए ताकि हम जल्द ही एक सामान्य जीवन जी सकें।

धन्यवाद सहित ,

भवदीय ,

-------------

Answered by RaghavBhardwaj95
0

                      मोहल्ले की सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र

सेवा में ,

अध्यक्ष महोदय

नगरपालिका परिषद

करोल बाग , नई दिल्ली

दिनांक - २५ मार्च,२०२०

विषय : मोहल्ले की सफाई हेतु पत्र

महोदाय ,

निवेदन है की मैं वार्ड नम्बर ५ ,मोहल्ला  रामनगर का निवासी हूँ। इस  मोहल्ले में जग़ह - जग़ह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। आवारा पशु आकर कूड़े के ढेर को बिखेर देते हैं। नालियों में गन्दा पानी जमा हुआ है,जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। अगर सफ़ाई नहीं हुई तो डेंगू फैल सकता है।

अतः महोदय आपसे यह  विनम्र अनुरोध है की  आप हमारी इन समस्याओं को ध्यान में  रखते हुए मोहल्ले की सफाई का प्रबंध करें।

धन्यवाद ,

भवदीय

राम प्रसाद

वार्ड नम्बर -५

मोहल्ला- रामनगर

Similar questions