History, asked by mpsagar8822, 1 year ago

Who wrote Veer Satsai?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

वीर सतसई’ का सम्पादन निहायत अच्छे ढंग से किया गया है। इसके तीनों सम्पादक अध्यापक श्री कन्हैयालाल सहल, अध्यापक श्री पतराम गौड़ तथा ठाकुर श्री ईश्वरदान आशिया राजस्थान के साहित्य तथा इतिहास के अनुभवी पंडित हैं। इनकी मूल्यवान भूमिका से सूर्यमल के जीवन, उनकी कृति और उनके समय के वातावरण के सम्बन्ध में यथोपलब्ध पूरे तथ्य संरक्षित हुए हैं। इस महाकवि के काव्य की आलोचना के लिए यह भूमिका अनमोल भण्डार बनी रहेगी। जिस सूक्ष्मता के साथ ‘वीर सतसई’ के काव्य-गुणों का विश्लेषण इस भूमिका में किया गया है, जिस साहित्यबोध का दिखाई देता है, वह आधुनिक भाषा-साहित्य की आलोचना में उल्लेखनीय है। इस सुन्दर शोध-विचारपूर्ण संस्करण के लिए प्रत्येक साहित्यामोदी सज्जन प्रकाशक एवं सम्पादकों का आभारी रहेगा।

वीर सतसई’ का सम्पादन निहायत अच्छे ढंग से किया गया है। इसके तीनों सम्पादक अध्यापक श्री कन्हैयालाल सहल, अध्यापक श्री पतराम गौड़ तथा ठाकुर श्री ईश्वरदान आशिया राजस्थान के साहित्य तथा इतिहास के अनुभवी पंडित हैं। इनकी मूल्यवान भूमिका से सूर्यमल के जीवन, उनकी कृति और उनके समय के वातावरण के सम्बन्ध में यथोपलब्ध पूरे तथ्य संरक्षित हुए हैं। इस महाकवि के काव्य की आलोचना के लिए यह भूमिका अनमोल भण्डार बनी रहेगी। जिस सूक्ष्मता के साथ ‘वीर सतसई’ के काव्य-गुणों का विश्लेषण इस भूमिका में किया गया है, जिस साहित्यबोध का दिखाई देता है, वह आधुनिक भाषा-साहित्य की आलोचना में उल्लेखनीय है। इस सुन्दर शोध-विचारपूर्ण संस्करण के लिए प्रत्येक साहित्यामोदी सज्जन प्रकाशक एवं सम्पादकों का आभारी रहेगा।यह पुस्तक राजस्थानी तथा हिन्दी साहित्य के अध्ययन और अध्यापन में विशेष उपयोगी होगी। मेरी आशा है कि गुणग्राहक विशेषज्ञों तथा पण्डितों में इसका समुचित आदर होगा और विभिन्न विश्वविद्यालयों में महाकवि सूर्यमल की यह ‘वीर सतसई’ पाठ्य पुस्तकों में नियत की जाएगी एवं केन्द्रीय तथा प्रान्तिक सरकारों के शिक्षा विभागों द्वारा यह ग्रंथ वाचनालयों तथा शिक्षा-मन्दिरों के लिए एक पारितोषिक के लिए स्वीकार किया जाएगा। इस आशा के साथ मेरी यह हार्दिक कामना भी है कि उपर्युक्त प्रकार से और अखिल भारतव्यापी प्रभाव-सम्पन्न तथा अन्य सभी हिन्दी तथा हिन्दी-प्रेमी प्रतिष्ठानों एवं गुणज्ञ जनता द्वारा इस पुस्तक का योग्य आदर हो।

Similar questions