Hindi, asked by yrajnish5475, 1 year ago

Why are you against Mobile phones?

Answers

Answered by mchatterjee
0

मोबाइल फोन के विरोधी हम नहीं है। लेकिन इससे होने वाले ‌‌‌प्रभाव के हम विरोधी है। मोबाइल फोन हमारे लिए वरदान भी है और अभिशाप भी है।


वरदान इसलिए है क्योंकि इसके आने से हमें संचार करने की सुविधा प्राप्त‌ हुई है। हम घर बैठे ही बाहर की दुनिया और वहां के खबर से जुड़ जाते हैं वह भी बिना कोई विदेश यात्रा किए।


मगर वहीं हम इससे होने वाले रोग को भी नकार नहीं सकते जिनके वजह से लोगों को मृत्यु भी प्राप्त हुई है।


बच्चों के लिए इसका जरूरत से ज्यादा उपयोग तो हानिकारक ही साबित हुआ है इसलिए जिन चीज़ों से हमारे देश के शान को खतरा हो‌ उस चीज़ के विरोधी हैं हम।

Similar questions