Why is the mother not concerned with the voice of the Unwanted Girl?
माँ को अनचाही लड़की की आवाज की परवाह क्यों नहीं है?
Answers
Answer:
The mother in the poem is a product of the society of which she is a part. The society looks down upon the birth of a girl and prefers the survival of only the boys. As such, girls are killed either before their birth through abortion or after birth through other means Society looks upon such murders with total unconcern. The mother thinks that there was nothing wrong in what she did as the society too appreciated her act.
इस कविता में माँ उस समाज का उत्पाद है जिसकी वह सदस्या है। समाज लड़की के जन्म को नफरत की निगाह से देखता है तथा केवल लड़कों के अस्तित्व को पसन्द करता है। इस कारण लड़कियों को जन्म से पूर्व गर्भपात के द्वारा तथा जन्म के बाद अन्य तरीकों से मार दिया जाता है। समाज ऐसी हत्याओं को लापरवाही से देखता है। माँ सोचती है कि उसके कृत्य में कुछ भी गलत नहीं था। समाज भी तो उसके इस कृत्य की प्रशंसा करता है।