Geography, asked by khadija88, 9 months ago

why sun cannot rise at 1:00 pm?​

Answers

Answered by Anonymous
0

See the rise and the sunset depends upon the rotation of the Earth's axis so this is the reason why the sun cannot rise at 1:00pm

Hope it helps!!

Answered by rajivrtp
2

Sun cannot rise at 1 pm the reason attached by a photograph

जब हमे समय का ज्ञान नहीं था उस समय भी सूरज उगता था । जब समय के ज्ञान की जरूरत महसूस हुई तब विद्वानों ने अपनी सुविधा के अनुसार समय की माप के लिए एक कांसेप्ट प्रस्तुत किया जिसके अनुसार मध्य रात्रि से नए दिन की शुरुआत मानकर समय का प्रारंभ तय कर दिया। पहले के लोग जल्द सोते थे और सुबह जल्द जग जाया करते थे और उन्हें यह एहसास रहता था कि समय रुकने वाला नहीं है ।

यदि सूर्योदय काल से समय की शुरुआत की जाए तो रोज तारीख सुबह में बदलेगी और आप तो सुबह में दोपहर की बात पूछ रहे हैं । तब तो तारीख रोज शाम को ही बदल जाएगी और परेशानी खड़ा कर देगी।

आशा है यह कांसेप्ट आपको इसे समझने में मदद करेगा।

यदि भौगोलिक दृष्टिकोण से देखें तब चुकी पृथ्वी अपनी अक्ष पर घूमती और जिससे पृथ्वी पर अलग अलग स्थानों पर सूर्य की स्थितियां भी अलग अलग होती है अब वहां की स्थिति के अनुसार ही वहां का समय होता है जिसे अक्षांश व देशान्तर के माध्यम से जाना जा सकता है।

Attachments:
Similar questions