Hindi, asked by Harivansh29, 1 year ago

Why this example of ras is shringhar ras

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई
जाके सिर मोर मुकुट मेरा पति सोई

Answers

Answered by anjujaspal1292
33
kyoki isme Krishna Ji ki ka soundrya ke bare me btaya gya h or shringar ras ka sthai Bhav hi prem or soundrya hi hai
Answered by shishir303
62

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई

जाके सिर मोर मुकुट मेरा पति सोई

इन पंक्तियों में श्रंगार रस की प्रतीत होती है, क्योंकि इस पद में मीरा कृष्ण के प्रेम में मग्न हैं, उन्होंने कृष्ण को ही अपना सर्वस्व मान लिया है। वो कृष्ण के प्रति प्रेम व्यक्त करने में स्वयं को धन्य मानती हैं और वह कृष्ण के प्रति प्रेम के आनंद में निमग्न हो जाती हैं। वे स्वयं कहती हैं कि कृष्ण ही उनके सर्वस्व है, और कृष्ण के अतिरिक्त उन्हें दूसरा कोई नही भाता है। जो मोर का मुकुट पहने वो ही उनका पति है। इस पद मे प्रेम रूपी तत्व होने के कारण यहाँ पर श्रंगार रस प्रकट होता है।

Similar questions