Why were the MNCs attracted towards the
leycloping Countries? बहुराष्ट्रीय कम्पनी MNCS
| विकासशील देशों की ओर आकर्षित क्यों हुए थे?
Answers
Answered by
1
Why were the MNCs attracted towards the Developing Countries?
बहुराष्ट्रीय कम्पनी (MNC) विकासशील देशों की ओर आकर्षित क्यों हुईं थीं?
Answer
बहुराष्ट्रीय कंपनियां (MNC) विकासशील देशों में अपनी इकाइयाँ स्थापित करने के लिये निम्न लिखित कारणों से आकर्षित हुई थीं।
- विकाशील देशों में जनसंख्या अधिक थी, इस कारण यहां बाजार भी बहुत बड़ा था इस कारण बहुराष्ट्रीय कंपनी को यहां पर अपने उत्पादों की बड़ी मात्रा में बिक्री की संभावना दिखी।
- विकासशील देशों में जनसंख्या अधिक थी और रोजगार के अवसर कम, इस कारण कंपनियों को यहां पर सस्ते श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो जाते थे।
- पश्चिमी और विकसित देशों के विपरीत विकासशील देशों के श्रम कानून उतने सख्त नहीं थे और उनमें काफी लचीलापन था, इस कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियों को यहां अपनी इंडस्ट्री स्थापित करने में आसानी हुई।
- बहुराष्ट्रीय कंपनियां नये उपभोक्ता वर्ग की तलाश में थीं और विकासशील देशों नें उनकी संभावनाओं के द्वार खोल दिये थे।
- विकासशील में देशों में अपने उत्पाद अच्छी दरों पर बेचकर मोटा मुनाफा भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों का एक लक्ष्य रहा था।
- विकासशील देशों की सरकारें भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिये सहयोगात्मक रही थीं।
ये कुछ बिंदु थे जिसकी वजह से बहुराष्ट्रीय कंपनियां विकाशील देशों की ओर आकर्षित हुईं।
Similar questions