Hindi, asked by AhmedHamid6898, 1 year ago

Winter holidays 5 daya diary writing in hindi

Answers

Answered by MONUKK
0

26 दिसम्बर 2019

प्रिय डायरी

आजकल हमें सर्दियों की छुट्टियाँ हैं। मैंने अपनी सर्दी की पाँच छुट्टियाँ अपने दादा-दादी के घर बिताई। मेरे दादा -दादी मुझे चिड़ियाघर लेकर गए, हमने वहाँ पर काफी जानवर देखे। यह मेरे लिये काफी यादगार दिन रहा। उसके बाद हम वहाँ पास में मेला देखने गये , यह मेरे लिये काफी उत्सुक भरा था। वहाँ मेले में झूले में बैठा। और वहाँ काफी मस्ती  किए । फिर उसके बाद हम मंदिर गया वहाँ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, भगवान का दर्शन करने से मन को काफी शांति मिली।

इन पांच दिनों में मेरे दादा-दादी ने हमें गाँव की संस्कृति के बारे में बताया। और हमारे दादा-दादी जी हमें सैर कराने के लिये खेतों में ले गये ,जहां उन्होंने  फलों और सब्जियों की बढ़ती हुई सुंदर प्रक्रिया के बारे में बताया। यह पांच दिन मेरे लिये एक अलग ही अनुभव वाले दिन रहे । और फिर अपने घर वापिस आ गए।

#answerwithquality & #BAL

Similar questions