History, asked by HafeezkHan, 1 year ago

Wo konsi cheez hai jo mard din mai 3 baar istemaal karte hai aur aurat 1 baar?​

Answers

Answered by franktheruler
0

वह चीज जो मर्द दिन में 3 बार औरत साल में एक बार इस्तेमाल करती है : जनेऊ

  • ऊपर पूछा गया प्रश्न एक पहेली है।
  • पहेलियां बूझना एक ज्ञान वर्धक खेल है।
  • हम रोज रोज एक ही तरह के काम करके ऊब जाते है तो ऐसे में पहेलियां बूझने से हमारा मनोरंजन तो होता ही है , हमारे दिमाग का विकास होता है, समय का सदुपयोग होता है।
  • पहेलियों पर आधारित प्रश्न अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते है। यदि विद्यार्थी इस प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करें तो आसानी से इस प्रकार के प्रश्न हल करके पूरे अंक प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए समय सीमा कम दी जाती है अतः बहुत अभ्यास की जरूरत होती है।
  • छोटे छोटे बच्चे आजकल मोबाइल का अधिक प्रयोग कर समय नष्ट करते है , उन्हें पहेलियां बूझने की रंग बिरंगी पुस्तकें खरीद कर दे , उनकी मोबाइल की आदत भी छूट जाएगी व उन्हें ज्ञान भी मिलेगा।

#SPJ2

Similar questions