Word limit is 100-120 words.
No spam answers!!
Best answer which will be within word limit will be marked as brainliest!!!!!!!!
Answers
झंडोतोलन
टॉम85 के द्वारा
26 जनवरी 2019 सुबह 4:50 मै बहुत उत्साह के साथ उठा । 25 जनवरी को सुबह से शाम तक ट्रेनिंग दिया गया था फिर भी थकान का नामोनिशान ना था एक नया जोश ,उमंग,और मुस्कराहट के साथ सभी स्कूल के बच्चे जय हिन्द का नारा लगा रहे थे।सभी बच्चे तथा बच्चियां उपस्थित थे।
6:0 बज रहे थे ।तभी स्कूल के संस्थापक आए और झण्डा की एक डोर को खींचा ।चारो तरफ तालियां बजने लगा ।
स्कूल में कार्यक्रम जोरो पर था ।मै अकेला अपने स्कूल का झंडा थामे कतार में खड़े अपने दोस्तो के साथ खड़ा था । मेरे सभी साथी और उपस्थित लोगों तलिया बजा रहे थे। मेरा उत्साह और भर गया जब स्कूल के मंच पर आए हमरे साथी देश के उन सूरवीर के बारे में बताने लगे ।शरीर का अंदर रक्त की गति और बढ़ता जा रहा था। अपने देश के प्रति गर्व हो रहा था भीड़ तल्या बजाती थी ।तरह तरह की झांकी अपनी एक भव्यता को दिखा रही थी । मैंने भि देश भक्ति गीत गाया। सभि के आंखो में अंशु आ गए जब ए मेरे वतन के गीत मेरे साथी ने गाया। अब कार्यक्रम समाप्ति पर था ।स्कूल प्रबंधक ने पुरस्कार वितरण शुरू किया ।पुरस्कार लेना बहुत ही अद्भुत था। पर मुझे एक गम भी था आज मैने अपनी जिम्मेदारी अपने छोटे दोस्त को दिया। एक भाषण दिया और छोटे साथी को सपथ दिलाए और मंच से उतरा।
कार्यक्रम समाप्त हुआ सभी खुस था।एक नया कप्तान स्कूल को मिला । अंत में मिठाई बांटा गाया।