Hindi, asked by lopamudrabhattachary, 6 hours ago

Write 10-15 lines paragraph on Our Country Kolkata in Hindi.​

Answers

Answered by sonunimbajiwakode
1

1. कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है ।

2. पहले इस शहर का नाम कलकत्ता था। लेकिन 2001 ई. में इसे बदल कर कोलकाता कर दिया गया

3. कोलकाता को सिटी ऑफ़ जॉय के नाम से भी जाना जाता है ।

4. कोलकाता में एशिया का सबसे बड़ा प्लैनेटेरियम है ।

5. कोलकाता में लोग माता काली की पूजा करते है ।

6. ऐसा माना जाता है कि कोलकाता का नाम माता काली क नाम से ही रखा गया है ।

7. कोलकता की साडी प्रसिद्ध है ।

8. कोलकाता से ही देश की सबसे पहली मेट्रो ट्रेन शुरू की गई है ।

9. कोलकाता का हावड़ा ब्रिज सबसे फेमस है ।

10. कोलकाता में मुख्य रूप से लोग बंगाली भाषा का उपयोग करते है

Explanation:

correct answer for your question hope it helps you please Mark as Brainlist

Answered by bunnyiloveu05
0

Explanation:

कोलकाता को भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक माना जाता है। यह भारत के शीर्ष मेट्रो शहरों में से एक है और पश्चिम बंगाल की राजधानी है। पहले के समय में इसका नाम कलकत्ता था। यह शहर ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा बनाया गया था और 1773-1911 के दौरान ब्रिटिश भारत के लिए राजधानी माना जाता था। इस शहर का एक और उपनाम है - "सिटी ऑफ जॉय"।

Similar questions